Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरामनगरिया में 'चखना' गैंग सक्रिय, तीन दिन में 15 किलों नमकीन चोरी,...

रामनगरिया में ‘चखना’ गैंग सक्रिय, तीन दिन में 15 किलों नमकीन चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते तीन दिन से मेला रामनगरिया में चखना गैंग सक्रिय हो गया है| जिसके चलते एक ही दुकानदार की ठेली से तीन दिन में कुल 12 से15 किलों नमकीन चोरी कर ली गयी| मामला सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया |
थाना कादरी गेट के पांचाल घाट पर चल रहे माघ मेला रामनगरिया में एक तरफ जहाँ अध्यात्म और आस्था का कुम्भ लगा है| वहीं दूसरी तरफ आराजकता भी पूरी तरह से हावी है| मारपीट हो या चोरी आये दिन मामले प्रकाश में आ रहे है| मेला थाना पुलिस इस पर लगाम लगानें में नाकाफी साबित हो रही है| मेला के मनोरंजन के तहत अनमोल दीक्षित अपनी नमकीन की ठेली लगाता है| बीती रात उसकी ठेली खड़ी थी| उसी दौरान चार युवक और एक महिला आये और उसकी ठेली से लगभग 12 किलो नमकीन चोरी कर ली| जब दुकानदार नें ठेली के पास नमकीन फैली देखी तो चोरी की जानकारी होंने पर उसने मेला में लगे सीसीटीवी में देखा तो पूरा माजरा समझ में आया अनमोल का आरोप है कि इससे पूर्व दो दिनों से लगातार उसकी दालमोठ चोरी हुई है | उसने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि शराबी युवक दारू के लिए उसकी नमकीन चोरी कर रहें है |

चखना चोर सीसीटीवी में हुये कैद
नमकीन की अनोखी चोरी हुई सीसीटीवी में कैद
मेला रामनागरिया में चोरी हुई नमकीन
ठेली पर लगी 15 किलो नमकीन हुई चोरी
मेला क्षेत्र में भेलपूरी बना कर बेचते थे दुकानदार
तीन दिनों से लगातार हो रही थी नमकीन चोरी
दुकानदार ने शराबियो की हरकत समझ दो दिनों तक नही की शिकायत
तीसरे दिन साफ कर दिये ठेली की नमकीन
एक महिला समेत 4 चोरो ने न नमकीन किये हाथ साफ
नमकीन चोरी की घटना से सकते में लोग
मेला रामनागरिया क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई अनोखी चोरी
थाना रामनागरिया के मेला क्षेत्र का मामला

Most Popular

Recent Comments