Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाई की शादी के कार्ड बाँटने जा रहे युवक की मार्ग दुर्घटना...

भाई की शादी के कार्ड बाँटने जा रहे युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत

फर्रुखाबाद:(कंपिल संवाददाता) भाई की शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी | पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| जनपद बदायूं के हजरतपुर चकवा निवासी 30 वर्षीय बबलू पुत्र राजेन्द्र शाक्य अपने गाँव के ही मुनेद्र ठाकुर के अपने छोटे भाई धर्मवीर शाक्य के शादी के कार्ड बांटने कम्पिल आ रहा था| जब वह थाना कम्पिल के ग्राम इकलहरा के निकट से गुजरा तो कंबाइंड मशीन नें बाइक सबार के जोरदार टक्कर मार दी | जिससे जिससे बाइक सबार बबलू शाक्य गंभीर रूप से घायल हो गया| गंभीर रूप से घायल बबलू को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया| जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया| परिजनों में चित्कार मच गयी|

Most Popular

Recent Comments