Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयात्रियों से भरी टूरिस्ट बस में लगी आग

यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस में लगी आग

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी| देखते ही देखते धुंआ से पूरी बस को आगोश में ले लिया| आग लगनें पर यात्रियों को सकुशल नीचे उतारा गया| जिसके बाद आस-पास के लोगों नें बाल्टियों सेप पानी डालकर आग को बुझाया|
गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे जनपद बदायूं के कस्बा उसैत जा रही यात्रियों से भरी बस में थाना कमालगंज के कस्बा रजीपुर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी| बस के इंजन की तरफ से तेज धुआं निकलता देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया| आनन-फानन में सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया| आस-पास के लोगों नें बाल्टियों से आग पर काबू पाया | चालक को मामूली चोट आयी | बस में बैठकर आये यात्री मो. असलम नें बताया कि वह कानपुर देहात के मकनपुर मेले गये थे | जहाँ से सभी बस में बैठकर बापस बदायूं जा रहे थे|

Most Popular

Recent Comments