Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा में मंदीप का कद बढ़ा,प्रदेश सचिव मनोनीत

सपा में मंदीप का कद बढ़ा,प्रदेश सचिव मनोनीत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव मंदीप यादव को प्रदेश सचिव का पद दिया गया है| जिससे मंदीप का सपा में कद बढा है |
मो. इलियास के जिला महासचिव बनाये जानें के बाद जिला महासचिव के पद से मंदीप यादव को हटा दिया गया था| लेकिन पार्टी नें जुझारू पदाधिकारी मंदीप यादव को जिला कमेटी की जगह प्रदेश कमेटी में जगह दी है| उन्हें प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी मिली है | जिससे उनके समर्थकों में ख़ुशी है|

Most Popular

Recent Comments