Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवैलेंटाइन-डे पर सड़कों पर लड्ड लेकर निकली हिंदू महासभा

वैलेंटाइन-डे पर सड़कों पर लड्ड लेकर निकली हिंदू महासभा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो ) वैलेंटाइन-डे पर पूर्व में दी गयी चेतावनी के तहत हिन्दू महासभा प्रेमी जोड़ों की तलाश में शहर की सड़कों पर लठ्ठ लेकर निकली| जिसके चलते प्रेमी जोड़ें सार्वजनिक रूप से नजर नही आये|
हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा व महिला नगर अध्यक्ष पुष्पा ठाकुर, जिलाध्यक्ष क्रांति पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा व सचिन शर्मा आदि की टीम नें शहर में लठ्ठ लेकर प्रेमी जोड़ों की तलाश की | होटल, रेस्टोरेंट , पार्क धार्मिक स्थलों आदि जगह पर महासभा नें प्रेमी जोड़ो को लठ्ठ दिखाया| हिन्दू महासभा की चेतावनी का असर दिखा| जिसके चलते प्रेमी जोड़े सार्वजनिक रूप से नजर नही आये | कुछ एक युवक-युवती मिले तो वह भाई-बहन निकले| जिन्हें आधार कार्ड आदि देखकर जानें दिया गया |
बिना शादी के ही रह गये प्रेमी जोड़े
हिन्दू महासभा नें प्रेमी जोड़ों को आफर दिया था कि यदि वह सार्वजनिक रूप से नजर आते हैं तो उनकी शादी करा दी जायेगी | जिसके चलते बुधवार को हिन्दू महासभा की टीम पुजारी को साथ लेकर निकली| लेकिन कोई जोड़ा ना मिलने से उनका विवाह नही कराया जा सका |

Most Popular

Recent Comments