Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसंजीब पारिया को मिली जमानत, कोतवाली में गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज

संजीब पारिया को मिली जमानत, कोतवाली में गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)जेल में निरुद्ध बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीब पारिया को लगभग चार माह बाद इलाहबाद हाईकोर्ट सशर्त जमानत मिल गयी| लेकिन जेल से बाहर आनें से पूर्व उनके खिलाफ गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ है| जिससे पारिया की मुश्किलें और बढ़ गयीं हैं|
बीते 13नवंबर 2023 को कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस नें संजीब पारिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा था| उनके ऊपर शहर कोतवाली के मोहल्ला नवाब न्यामत खां निवासी वकील राजीव कुमार वाजपेयी ने अनुपम दुबे, बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव पारिया, शिव प्रताप उर्फ चीनू व 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| मुकदमें में न्यायिक अधिकारी का विरोध कर अवैध रूप से हड़ताल करने, बार एसोसिएशन का साढ़े पांच करोड़ का घोटाला, वकील पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया था|
पारिया, अनुपम व चन्नू पर गैंगेस्टर का मुकदमा
कोतवाल फतेहगढ़ हरीश्याम सिंह नें दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा कि जिसमे संजीब पारिया निवासी ओल्डग्रांट बंगला नम्बर-कैंट फतेहगढ़ को गैंग लीडर और शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू निवासी सोताबहादुरपुर पांचाल घाट व माफिया अनुपम दुबे को गैंग सदस्य के रूप में एफआईआर दर्ज की गयी | गिरोह के आपराधिक कृत्यों से जनता में भय व्याप्त है |

Most Popular

Recent Comments