Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमेला रामनगरिया में भाई-बहनों से की मारपीट, दो गिरफ्तार

मेला रामनगरिया में भाई-बहनों से की मारपीट, दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मेला रामनगरिया में आये परिवार पर हमला कर मारपीट की गयी | जिसमे युवतियों सहित चार घायल हो गये| पुलिस नें मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार भी कर लिया|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला चुडा मुरहास कन्हैया निवासी विकास राजपूत पुत्र शेर सिंह अपनी रामरानी, बहन अंजली व रानी व भाई गौतम के साथ बीते दिन मेला रामनगरिया आये थे| पहली सीढी के पास लगी चूड़ी कंगन की दुकान के पास पड़ी चारपाई पर वह बैठ गये | जिस पर आरोपी शमीम पुत्र मोहम्मद युसूफ निवासी मनिहारी फर्रुखाबाद, सफरुद्दीन पुत्र शाकिर निवासी सोताबहादुर के साथ ही अन्य दो अज्ञात लोग आ गये और उन्होंने विकास उनकी दोनों बहनों और भाई गौतम राजपूत के साथ मारपीट कर दी | पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ दोनो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका शांति भंग में चालान कर दिया |

Most Popular

Recent Comments