Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवैलेंटाइन-डे से पहले हिंदू महासभा का लठ्ठ पूजन

वैलेंटाइन-डे से पहले हिंदू महासभा का लठ्ठ पूजन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) वैलेंटाइन मनाने वालों के लिए अखिल भारत हिंदू महासभा ने ना केवल अल्टीमेटम जारी किया है, बल्कि लठ का पूजन कर हजामत के लिए भी तैयार रहने का इशारा किया है| अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने होटल या पार्कों में मिलने वाले लव बर्ड्स पर लठ का भरपूर तरीके से इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है कि अगर किसी पार्क या होटल में कोई कपल नजर आया और किसी तरह की अश्लील हरकत करते हुए पाया गया तो अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता उसकी लठ से जमकर मजामत करेंगे|
अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला नगर अध्यक्ष पुष्पा ठाकुर नें वैलेंटाइन-डे के पूर्व लड्ड पूजन किया| नगर अध्यक्ष ने कहा कि वैलेंटाइन डे की आड़ में नाबालिग बच्चों को बहला-फुसलाकर होटल रेस्टोरेंट एवं पार्क में ले जाकर अश्लीलता का प्रदर्शन किया जाता है| यदि कोई प्रेमी जोड़ा सड़क, होटल, मन्दिर में मिलेगा तो उसको हिन्दू महासभा के लठ्ठ का सामना करना पड़ेगा| बबिता, रमा, सीमा,बधू, खुशी पप्पी मौजूद रहीं|

Most Popular

Recent Comments