Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदो शातिर चोरी के सामान सहित गिरफ्तार

दो शातिर चोरी के सामान सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) कोतवाली पुलिस नें दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की है | उनके पास चोरी किये गये पीतल के बर्तन भी पुलिस नें बरामद किये हैं|
बीते चार दिन पूर्व 7 व 8 फरवरी की रात धर्मवीर पुत्र मनीराम निवासी तेरा सकवाई के घर के ताले तोड़कर पीतल के बर्तन चोरी किये गये थे| पुलिस नें मामले में मुकदमा पंजीकृत कृत किया था | पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही थी |तहकीकात के दौरान पुलिस नें कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के तेरा निवासी अनिल वाल्मीकि पुत्र कल्लू व विजय पुत्र रामसनेही वाल्मीकि को गिरफ्तार किया|
आरोपियों के पास यह सामान हुआ बरामद
आरोपियों के पास पुलिस को 5 पीतल के थाल पुरानें, चार थाली पीतल, एक परात पीतल, एक चमचा पीतल, दो लोटा पीतल, एक पुराना बेला पीतल, एक भगौना पीतल आदि सामान बरामद हुआ है|

Most Popular

Recent Comments