Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजीएसटी के गलत नोटिस के विरोध में व्यापारियों नें दिया ज्ञापन

जीएसटी के गलत नोटिस के विरोध में व्यापारियों नें दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) व्यापारियों नें जीएसटी के गलत नोटिस जारी किये जानें के विरोध में सांसद को पीएम मोदी को सम्बोधित ज्ञापन दिया |
नगर उद्योग व्यापार मंडल फर्रुखाबाद मिश्रा गुट के नगर अध्यक्ष हाजी मो. इख़लाक़ खान व नगर महामंत्री राकेश सक्सेना व नगर युवा अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव के नेतृत्व में सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अंकित राजपूत को ज्ञापन सौंपा | पीएम मोदी को सम्बोधित ज्ञापन में व्यापारियों नें कहा कि वर्ष जीएसटी विभाग द्वारा वर्ष 17 व 18 व 18 व 19 में गलत नोटिस जारी किये जा रहें है |
चेयरमैन सरदार जगदीप सिंह, नगर प्रभारी ठाकुर सर्वेंद्र सिंह, नगर संरक्षक पुनीत दुबे, उर्फ बॉबी दुबे, नगर उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रकाश आर्य व डॉ. महेंद्र श्रीवास्तव व शाहिद अंसारी पप्पू, साहबगंज अध्यक्ष राजू भारद्वाज, कोषाध्यक्ष कुलभूषण श्रीवास्तव आदि रहे |


Most Popular

Recent Comments