Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपूर्व सैनिक व परचून दुकान सहित तीन के टूटे ताले

पूर्व सैनिक व परचून दुकान सहित तीन के टूटे ताले

फर्रूखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात एक ही गाँव में चोरों नें घरों के साथ ही एक दुकान के ताले तोड़कर नकदी-सामान साफ कर दिया गया| मामले की जानकारी होनें पर पुलिस नें मौके पर आकर जाँच की|
थाना कादरी गेट के ग्राम चांदपुर निवासी पूर्व सैनिक सत्यपाल सिंह अपनी पत्नी ऊषा , पुत्र विनीत व पुत्रबधू सारा के पुत्र विकास के पास नासिक लगभग डेढ़ माह पूर्व गये थे| रविवार को सुबह पड़ोसी मिथिलेश अग्निहोत्री नें फोन उन्हें गेट खुला होनें की जानकारी दी| जिसके बाद थाना जहानागंज के महरूपुर खार निवासी सत्यपाल के साले जसहेन्द्र मौके पर पंहुचे और जानकारी की | डायल 112 पर फोन किया और पुलिस नें जाँच की | चोरी की पुष्टि हुई लेकिन कितना चोरी हुआ यह भवन स्वामी सत्यपाल के आनें पर ही पता चलेगा|
इसी गाँव के सज्जाक की गाँव में ही परचून की दुकान है| जिसके शटर के ताले तोड़कर चोरों नें तीन हजार की चिल्लर और परचून का दुकान चोरी कर लिया| रज्जाक नें थानें में तहरीर दी | इसी गाँव के पातीराम के खाली पड़े मकान के ताले भी तोड़े लेकिन उसमे कुछ नही मिला| थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि जाँच की जा रही है |

Most Popular

Recent Comments