डीएम नें नये मतदाता बनानें के दिये निर्देश

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी
डॉ. वीके सिंह द्वारा सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में की गयी| बैठक में नये मतदाता बनानें के निर्देश दिये|
जिलाधिकारी दे निर्देश किया कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार 1अप्रैल को 18 वर्ष पूरे कर रहे सभी छात्र-छात्राओ, व्यक्तियो के वोट बना लिये जाये| कोई भी छूटने ना पाये, 20 से 29 वर्ष के छूटे हुये लोगो के भी वोट बनवाना सुनिश्चित करें। विधानसभा क्षेत्र में जितने भी कॉलेज है उनके प्रिन्सिपल से व्यक्तिगत रूप से मिल कर वोटर फार्म उपलब्ध कराये, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों कि सभी स्कूलों में शौचालय, पेयजल, विधुत व्यवस्था एक सप्ताह में उपलब्ध करा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें| सभी वूथो पर बूथ नंबर , लोकसभा निर्वाचन 2024 अंकित करें| सभी वीआईपी वोटर्स के मतदाता सूची में नाम चेक कर लें| जिन बूथों की वेव कास्टिंग होनी है, उन बूथों पर नेटवर्क चेक करा लें| बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि रहे|