Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष से मेला रामनगरिया वाहन स्टेंड ठेकेदार नें की मारपीट...

यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष से मेला रामनगरिया वाहन स्टेंड ठेकेदार नें की मारपीट चार पर मुकदमा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मेला रामनगरीया में वाहन स्टेंड ठेकदार व उसके गुर्गों नें मारपीट कर दी | जिससे पीड़ित की तहरीर पर पुलिस नें वाहन स्टेंड ठेकेदार सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है |
जनपद कन्नौज के सिकन्दरपुर छिबरामऊ निवासी यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अम्बुज शुक्ला पुत्र राजेश कुमार नें थाना कादरी गेट में मुकदमा दर्ज कराया | उन्होंने बताया कि वह मेला घूमनें बीती रात 9 फरवरी को शाम लगभग 9 बजे मेला रामनगरीया परिवार के साथ आये थे| कार किनारे खड़ी थी | उनकी पत्नी अपने बच्चे को दूध रहीं थी | उसी दौरान अचानक वाहन स्टेंड के आठ दस लोग आ गये| उन्होंने कार हटानें को कहा जिस पर अम्बुज नें कहा कि बच्चे को कुछ देर में दूध पिलाने के बाद चले जाएंगे| आरोप है कि तभी वाहन स्टेंड ठेकेदार राघवेन्द्र अग्निहोत्री, गगन दुबे, नारायण मिश्रा, दिनेश मिश्रा आदि अज्ञात लोगों नें मारपीट कर दी अम्बुज व उनके साथ आये आशीष कुमार के साथ भी मारपीट की | मौके पर ही अम्बुज की चेन भी गिर गयी | आरोपी जान से मारनें की धमकी देते हुए भाग गये |

Most Popular

Recent Comments