Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस से पूछताछ करेगी ईडी,भेजा नोटिस

सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस से पूछताछ करेगी ईडी,भेजा नोटिस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से डॉक्टर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट (फर्रुखाबाद) द्वारा दिव्यांगों को वितरित किए गए उपकरणों में धांधली के मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद की पत्नी से पूछताछ की तैयारी में है।ईडी ने नोटिस देकर लुईस खुर्शीद को 15 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। वह ट्रस्ट की परियोजना निदेशक थीं। दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण के नाम पर वर्ष 2017 में फर्रुखाबाद में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। शासन ने इस मामले की जांच ईओडब्ल्यू से भी कराई थी। जांच में सामने आया था कि शिविर लगाकर दिव्यांगों को 71.50 लाख रुपये के उपकरण बांटे गये थे।वर्ष 2017 में दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण के नाम पर किए गए फर्जीवाड़ा हुआ था। इसमें डॉक्टर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट (फर्रुखाबाद) की परियोजना निदेशक लुईस खुर्शीद व संस्था के सचिव मोहम्मद अतहर फारूकी को नामजद कराया गया था।पुलिस के अनुसार वर्ष 2009-10 में संस्था ने 17 जनपदों में कैंप लगाकर दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग बांटे गए। विकासखंड भोजीपुरा में फर्जी मोहर, हस्ताक्षर कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। शासन से भी मामले की जांच कराई गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की, उसके बाद कई बार समन जारी हुए। इसके बावजूद आरोपित पेशी पर नहीं आए जमानत भी नहीं कराई।

Most Popular

Recent Comments