Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeNarendra Modiचौधरी चरण सिंह,नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को भारत रत्न,मायावती ने की कांशीराम...

चौधरी चरण सिंह,नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को भारत रत्न,मायावती ने की कांशीराम के लिए भी भारत रत्न की मांग

लखनऊ:पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव और चरण सिंह के साथ-साथ हरित क्रांति के अग्रदूत एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की। इस फैसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुशी जताई है। एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने तीनों विभूतियों की जमकर प्रशंसा की। इस एलान के बाद अब बसपा प्रमुख मायावती ने कांशीराम के लिए भी भारत रत्न की मांग कर दी है। और कहा कि हम हाल ही में भारत रत्न दिए जाने का स्वागत करते हैं,लेकिन इस संबंध में दलित शख्सियतों की उपेक्षा सही नहीं है।वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा जिन भी हस्तियों को भारतरत्न से सम्मानित किया गया हैै उसका स्वागत है,लेकिन इस मामले में ख़ासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार एवं उपेक्षा करना कतई उचित नहीं। सरकार इस ओर भी ज़रूर ध्यान दे।बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को लम्बे इंतजार के बाद श्री वी पी सिंह जी की सरकार द्वारा भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। उसके बाद दलित व उपेक्षितों के मसीहा मान्यवर श्री कांशीराम जी का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं। उन्हें भी भारतरत्न से सम्मानित किया जाए।यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि किसानों के हितैषी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी, पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरसिम्हा राव जी और हरित क्रांति के जनक डॉक्टर एमएस स्वामीनाथन जी का भारत रत्न से सम्मानित किया जाना,बहुत समय से लंबित माँग की पूर्ति है। सच्चा सम्मान किसी भी व्यक्ति के सिद्धांतों और संघर्षों को मान देने से होता है, आशा है ऐसा ही होगा।

चौधरी चरण स‍िंह को भारत रत्न के एलान के बाद रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि ये बहुत बड़ा दिन है। मेरे लिए भावुक और यादगार पल है। मैं राष्ट्रपति,भारत सरकार और विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। इससे बहुत बड़ा संदेश पूरे देश में गया है। देश की भावनाएं सरकार के इस फैसले से जुड़ी हैं। मोदी जी ने साबित किया है कि वे देश की मूलभावना को समझते हैं…जो आजतक पूर्व की सरकार नहीं कर पाई वे फैसला नरेंद्र मोदी ने लिया है|

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह,पीवी नरसिम्हा राव गारू और डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करना एक अभिनंदनीय घोषणा है। ये देश के करोड़ों किसानों का सम्मान है। यूपी के लिए ये और अभिनंदनीय है क्योंकि चौधरी चरण सिंह साहब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अतुलनीय सेवा की।…चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव गारू और डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करना एक अभिनंदनीय फैसला है|

Most Popular

Recent Comments