Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजिले के 16 केन्द्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, डीएम नें की...

जिले के 16 केन्द्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, डीएम नें की समीक्षा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित होनें वाली यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी | जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होएँ आवश्यक निर्देश दिये|
जिलाधिकारी निर्देशित किया कि परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये| परीक्षा कराने में कोई परेशानी होने पर उच्चाधिकारियों को सूचना दें| सभी केंद्रों पर समुचित पुलिस व्यवस्था रहे| सभी परीक्षार्थियों की गहन तलाशी करायें| प्रश्नपत्र खोलने की वीडियोग्राफी करायी जाये| यह तय कर लें की सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे चल रहे हो| सभी कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र बने हो| किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश न दिया जाये| परीक्षा शुरू होने से10 मिनट पूर्व ही मुख्य द्वार बन्द करा दिये जायें| केंद्र व्यवस्थापक यह तय करें की कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र में न पहुचे| सभी परीक्षा कक्षो में दीवार घड़ी लगें| जिले में 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं| मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments