Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआलू की आवक बढ़ी, भाव में 50 रूपये उछाल

आलू की आवक बढ़ी, भाव में 50 रूपये उछाल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) धूप खिलनें से आलू की खुदाई तेज हो गयी | गुरुवार को आलू की आवक बढनें के साथ ही भाव में भी 50 रूपये का उछाल दर्ज किया गया| जिससे किसानों के चेहरे खिले नजर आये|
शहर के सातनपुर आलू मंडी में गुरुवार को आलू की आवक 150 मोटर रही | धूप ठीक होंने से आलू की लिवाली भी बेहतर रही | आलू में 50 रूपये कुंतल तक का उछाल दर्ज की गयी | आलू 601 रूपये लेकर 851 रूपये कुंतल बिक्री किया गया | बाहरी मंडियों की मांग को देखते हुए कोल्ड स्टोरेज की खरीद के कारण खरीददारी बेहतर रही|

Most Popular

Recent Comments