Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतीन शवों को एक साथ देख परिजन बेहाल, ममेरी बहन की शादी...

तीन शवों को एक साथ देख परिजन बेहाल, ममेरी बहन की शादी में आये थे

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)तीन शवों को एक साथ देखकर परिजनों में चित्कार मच गयी | पुलिस नें शवों का पोस्टमार्टम करानें के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया|
दरअसल बीती रात थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव राजेन्द्र नगर स्थित आरएस इंटर काॅलेज के पास किसी वाहन की टक्कर से जनपद एटा थाना अलीगंज के गांव हिम्मतपुर मोर्चा निवासी अभिषेक पाल(19), निवासी नगला हिम्मत मोर्चा थाना अलीगंज जनपद एटा, जनपद एटा थाना जसरथपुर गांव भदैया निवासी अजीत पाल (20) व पवन पाल (21) की मौत हो गयी थी | पुलिस नें रात में ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था | देर रात पंहुचे परिजन तीन शवों को एक साथ देखकर बेसुध हो गये | परिजनों में कोहराम मच गया| तीनों बाइक से नवाबगंज के गांव सीतवनपुर पिसु मामा की पुत्री का विवाह समारोह में आये थे| बीते मंगलवार देर रात तीनों अपने गांव लौट रहे थे| तभी यह सड़क हादसा हो गया|

Most Popular

Recent Comments