Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमौत की डोर से कट सकती जिन्दगी की पतंग

मौत की डोर से कट सकती जिन्दगी की पतंग

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पतंगबाजी के लिए प्रयोग किया जाने वाला चाइनीज मांझा न केवल आम लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वाला साबित हो रहा है, बल्कि यह नील गगन में उड़ते परिदों के लिए भी घातक है। इसकी चपेट में आकर पशु पक्षी भी जख्मी और मौत का शिकार हो रहे हैं। उच्चतम न्यायालय के पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से बिकने वाले इस चाइनीज मांझा पर रोक नहीं लग पा रही है। लोगों का कहना है कि पतंगबाजी के शौकीन लोगों में जागरूकता आने से ही चाइनीज मांझे पर रोक लग पाएगी। चीन से आयात होने वाले इस घातक मांझा पर रोक लगाने की जरूरत है। फिलहाल बुधवार को पुलिस नें एक व्यापारी को चायनीज मांझा के साथ गिरफ्तार किया|
प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी यह बाजार में खूब बिक रहा है। इसका कारोबार करने वाले लोग अपने फायदे के लिए इसकी बिक्री कर रहे हैं। शायद उन लोगों को यह मालूम नहीं है कि यह आम लोगों के जीवन से कितना बड़ा खिलवाड़ कर रहा है। चाइनीज मांझा की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों के साथ-साथ यह मांझा पशु पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है। इसमें उलझ कर कितने ही परिदे दम तोड़ चुके हैं। कई बार मांझा छतों पर या पेड़ों पर उलझ जाता है। उसके बाद यह पक्षियों के पैरों में लिपट जाता है। पक्षियों के पैरों में निपटने के बाद वह पक्षी उड़ने की स्थिति में नहीं रहता है और भूख प्यास के कारण वहीं पर दम तोड़ देता है।

पुलिस नें दबोचा व्यापारी
शहर कोतवाली के चौकी प्रभारी नखास राहुल कुमार नें मोहल्ला बडा बंगशपुरा समीम पुत्र मो0 सफी को गिरफ्तार किया| उसके बाद 1 बोरे में कुल 15 चरखी चाईनीज धागा बरामद हुआ ।

Most Popular

Recent Comments