Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमौनी अमावस्या स्नान पर होगा रूट डायवर्जन, पढ़ें पूरा रूट प्लान

मौनी अमावस्या स्नान पर होगा रूट डायवर्जन, पढ़ें पूरा रूट प्लान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें मौनी अमावस्या पर यातायात सुगम-सुचारू रूप से संचालन के लिए रूट डायवर्जन के आदेश दिये हैं | रुट डायवर्जन 8 फरवरी शाम 8 बजे से 9 फरवरी को स्नान समाप्ति तकप्रभावी रहेगा|
1. कन्नौज से कानुपर रोड होते हुये फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर तथा छोटे व बड़े वाहनों को गुरसहायगंज से छिबरामऊ के लियें डायवर्ट किया जायेगा।
2.कन्नौज से कानुपर रोड होते हुये फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर तथा छोटे व बड़े वाहनों को खुदागंज पर रोका जायेगा।
3.छिबरामऊ से जहानगंज होकर फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को जहानगंज काली नदी पर रोका जायेगा।
4.बेबर जनपद मैनपुरी की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बेबर में एवं कोतवाली मोहम्मदाबाद की चौकी मदनपुर व रोहिला तिराहा के पास मोहम्मदाबाद में रोका जायेगा।
5.एटा की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बिराहिमपुर थाना अलीगंज बॉर्डर पर व कस्बा कायमगंज के बाहर पतौरा/वेरिया तिराहे पर रोका जायेगा।
6.बरेली से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को थाना अल्लागंज व हुल्लापुर में उपयुक्त स्थान पर रोका जायेगा।
7. शाहजहाँपुर जलालाबाद से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर लोडर आदि को थाना अल्लागंज व हुल्लापुर जनपद शाहजहाँपुर मे उपयुक्त स्थान पर रोका जायेगा।
8.हरदोई की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को रूपापुर थाना पाली जनपद हरदोई में रोका जायेगा।9.शाहजहाँपुर जलालाबाद से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को डबरी चौराहा के पास उपयुक्त स्थान पर रोका जायेगा।

Most Popular

Recent Comments