Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सबार तीन की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सबार तीन की मौत

फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) मंगलवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सबार तीन की मौके पर ही मौत हो गयी | पुलिस नें मौके पर जांच पड़ताल की |
थाना मेरापुर के राजेन्द्र नगर के एसआर इंटर कालेज के निकट एक बाइक पर तीन सबार युवक संकिसा की तरफ जा रहे थे| तभी किसी अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर लगनें से तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी | लेकिन काफी देर बाद उनकी शिनाख्त
अभिषेक पाल पुत्र राजवीर निवासी नगला हिम्मत मोर्चा अलीगंज, अजित पाल पुत्र संतोष पाल व पवन पुत्र किशन पाल निवासी भदईया जसरथ एटा के रूप में हुई| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मेरापुर नवीन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में ले लिया| थानाध्यक्ष नवींन कुमार सिंह नें जेएनआई को बताया कि तीनों की मौत हो गयी है | शवों को कब्जे में ले लिया गया है| पोस्टमार्टम कराया जायेगा|

Most Popular

Recent Comments