Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसावधान:मौसम विभाग ने जारी की वज्रपात की चेतावनी

सावधान:मौसम विभाग ने जारी की वज्रपात की चेतावनी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम फिर करवट ले रहा है। रविवार और सोमवार को राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। जनपद में सुबह बूंदाबांदी होने से मौसम में ठंडक और बढ़ी है,जनपद में शुक्रवार रात को ठंडी हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। रविवार को कोहरा नहीं होने से हाइवे पर वाहन चालकों को परेशानी नहीं हुई। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और उसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के आसपास चक्रवात बनने से आया है। मौसम विभाग ने 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने और वज्रपात की चेतावनी दी है।ओला भी गिरने का अनुमान है।

मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि रविवार को 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। गरज के साथ बौछार पड़ने के साथ ओलावृष्टि हो सकती हैl

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार शाम से ही राजधानी में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। रविवार व सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश होगी। करीब 39 जिलों में मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम पारा में करीब तीन-चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। सात फरवरी से फिर मौसम साफ हो जाएगा और धूप निकलेगी। 15 फरवरी के बाद सर्दी का असर काफी कम हो जाएगा।  

Most Popular

Recent Comments