Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजिलाधिकारी के सम्पूर्ण समाधान में 117 फरियादियों में 10 को मिला न्याय

जिलाधिकारी के सम्पूर्ण समाधान में 117 फरियादियों में 10 को मिला न्याय

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) नवागंतुक जिलाधिकारी डॉ. बीके सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया| जिसमे आयीं कुल 117 शिकायतों में केबल 10 फरियादियों को सम्पूर्ण समाधान मिल सका|
तहसील दिवस जिलाधिकारी डॉ. बीके सिंह व एसपी विकास कुमार अधिकारियों के साथ समस्याओं को सुना| जिसमे ग्राम मुजाहा निवासी मुन्ना नें शिकायत कहा कि विरासत के नाम पर स्थानीय लेखपाल रूपये की मांग कर रहा है| राजेपुर निवासी उदय सिंह नें शिकायत करते हुए कहा कि दबंग उनकी भूमि पर कब्जा किये हैं| अमृतपुर निवासी सरला नें पीएम आवास दिलानें की मांग की| हाकिम सिंह निवासी मोहम्मदपुर नें किसानों की फसल के मुआवजा देनें का प्रार्थना पत्र दिया| कुल 117 शिकायतों में मात्र 10 को मौके पर न्याय मिल सका| 107 शिकायतों जिलाधिकारी नें 8 दिनों के भीतर निस्तारण करनें के निर्देश दिये|
अधिकारियों के सहायकों को किया बाहर
जिलाधिकारी डॉ. बीके सिंह नें सम्पूर्ण समाधान में सुनवाई के दौरान अधिकारियों के साथ आये उनके सहायक या लिपिकों को हाल से बाहर खड़ा कर दिया| उन्होंने कहा कि सभागार के भीतर केबल अधिकारी ही बैठें|
सफाई कर्मी को निलंबित करनें के आदेश
डियूटी छोड़कर अमृतपुर तहसील दिवस में शिकायत करनें पंहुचे सफाई कर्मी बुधपाल को देखकर जिलाधिकारी खफा हो गये| उन्होंने डीपीआरओ राजेश चौरसिया को निर्देश दिये कि सफाई कर्मी को निलंबित किया जाये|

1 करोड़ 29 लाख से हुए सुन्दरीकरण के बाद भी झील मिली बदसूरत
बीते दिनों जिला पंचायत का एक करोड़ 29 लाख रूपये का बजट कुठिला झील के सुंदरीकरण के लिए पास किया गया था| लेकिन झील में अभी भी गंदगी का अम्बार है| जिलाधिकारी डॉ. बीके सिंह नें जब झील का निरीक्षण किया तो कुठला झील में गंदगी देख डीएम का पारा चढ़ गया| उन्होंने झील की बेहतर सफाई करानें के निर्देश दिये| जिला पंचायत के एमए और जेई को झील के प्रवेश द्वार पर गेट लगवाने के निर्देश दिये| इसके साथ ही झील के भीतर लगे विद्युत पोल हटवाने, पक्की ढलान बनाने, डीएफओ को कुठला झील के चारों तरफ फलदार वृक्ष लगवाने के निर्देश दिये| साइबेरियन पक्षियों के प्रवास के संबध में जानकारी लेकर उनके बैठनें के लिए बने मिट्टी के टीले साफ करनें के निर्देश दिये|

आईटीआई में निर्माणाधीन वर्कशॉप की परखी गुणवत्ता
जिलाधिकारी डॉ. बीके सिंह नें आईटीआई में निर्माणाधीन वर्कशाप का निरीक्षण किया और उसके निर्माण की गुणवत्ता परखी| इसके साथ ही उन्होंने निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करनें के निर्देश दिये| डीएम ने कहा कि जिला स्तरीय टीम को भेज कर अचानक निर्माण की गुणवत्ता देखी जाएगी|
उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह, तहसीलदार कर्मवीर सिंह, नायब तहसीलदार अतुल कुमार सिंह, क्षेत्राधिकार रविंद्र नाथ राय, राजेपुर थानाध्यक्ष कामिल खां, अमृतपुर थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी, बीएसए गौतम प्रसाद आदि रहे|




बदायूं मार्ग स्थित कुठला झील व ITI कालेज का डीएम डॉ वीके सिंह ने किया औचक निरीक्षण

1 करोड़ 29 लाख रुपए से सुंदरीकरण के बाबजूद कुठला झील का हाल बदहाल

कुठला झील में गंदगी देख डीएम ने जताई नाराजगी, साफ सफाई कराने का आदेश

डीएम ने जिला पंचायत के एमए और जेई को झील के प्रवेश द्वार पर गेट लगवाने के दिए निर्देश

कुठला झील के किनारे बनाई जाए पक्की ढलान,XEN ग्रामीण झील के अंदर से जल्द हटवाएं बिजली के पोल – डीएम

डीएम डॉ वीके सिंह ने बताया की कुठला झील के निरीक्षण में कई कमियां मिली, संबंधितों को जल्द सुधार के निर्देश दिए

डीएफओ को कुठला झील के चारों तरफ फल दार वृक्ष लगवाने के दिए है निर्देश – डीएम

डीएम ने साइबेरियन पक्षियों के प्रवास के संबध में ली जानकारी, झील के अंदर बने मिट्टी के टीलों को साफ कराने के दिये निर्देश

ITI कॉलेज में बन रहे वर्कशॉप का डीएम ने निरीक्षण कर लिया जाएगा

टाइमलाइन पर वर्कशॉप को कंप्लीट करने के दिए निर्देश, 20 ×60 मी का टाटा की सहायता से बन रहा है ITI कॉलेज में वर्कशॉप

डीएम ने बताया कि जिला स्तरीय टीम को भेज कर अचानक देखी जाएगी निर्माण की गुणवत्ता

अमृतपुर तहसील क्षेत्र में फर्रुखाबाद-बदायूं मार्ग का मामला



अमृतपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अधिकारी के द्वारा की गई जिसमें117 फरियादी पहुंचे 10 फरियादियों को मौके पर न्याय मिला जिला अधिकारी जिलाधिकारी डा विजय सिंह उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह तहसीलदार कर्मवीर सिंह नायव तहसीलदार अतुल कुमार सिंह क्षेत्राधिकार रविंद्र नाथ राय राजेपुर थाना अध्यक्ष कामिल खां अमृतपुर थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी बीएसए गौतम प्रसाद वीडियो अतुल राठौर डॉक्टर गौरव राजपूत आदि कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे जिला अधिकारी ने समस्त सहायक कर्मचारी को तहसील सभागार से बाहर निकाल और कहां है कि सभी कर्मचारी सही तरीके से कार्य करें सफाई कर्मचारी बुधपाल शिकायत करने पहुंचा उसे डीपीआरओ से कहा कि निलंबित तत्काल करें वीरेश निवासी हरिहरपुर ने पेंशन की मांग की मुन्ना निवासी मुजहा विरासत के नाम पर लेखपाल ने मांगे रुपए यदुवीर निवासी राजेपुर ने शिकायत की दाखिल खास नहीं हुआ उदय सिंह राजेपुर ने शिकायत की खेत में दबंग निकल रहे हैं रास्ता सरला अमृतपुर ने आवास की मांग की हाकिम सिंह मोहम्मदपुर में किसानों की फसल के मुआवजे की भुगतान की मांग की शीला अमरपुर ने चौकीदार के अंशदान की मांग की सुनील फखरपुर ने शिकायत की फर्जी निस्तारण कर दिए प्रकाश वती उदाहरण पुण्य नाली का गंदा पानी घर में गुजर घनश्याम बालीपट्टी ने पैमाइश की मांग की हो राम कुबेरपुर ने दिव्यांग आवास की मांग की रणबीर कमली दीनपुर ने दबंग का भूमि पर कब्जा मोती गंनुयापुर ने चकमार्ग की मांग की सुरेश भावपुर दिव्यांग आवास की मांग की शिवपाल अलादपुर भटोली ने शिकायत की दबंग का भूमि पर कब्जा तो उसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि जितनी भी समस्याएं छूट रही हैं उनको तत्काल 8 दिन के अंदर निस्तारण कर भेजे और जिले के संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे सहायक कर्मचारी को गेट के बाहर बैठा दिया और सभी को विधायक दी है कि कोई किसी से फायदे की मांग नहीं करेगा कुटाला झील पर निरीक्षण किया साफ सफाई के जिला अधिकारी ने निर्देश दिए आईटीआई पर वहां पर देखा निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कहा प्रधानाध्यापक राजवीर के द्वारा जानकारी दी गई है कि जिले की तीनों आरटीआई के प्रधानाध्यापक हमारे समय तेरा आईटीआई जिले बारे में प्राइवेट है और सही तरीके से सभी का कार्य चल रहा है

Most Popular

Recent Comments