Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWभाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न

भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न

लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।उन्हें केंद्र सरकार भारत रत्न से सम्मानित करेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी साझा की| आडवाणी बीजेपी के सबसे पुराने और भारतीय राजनीति के दिग्गज नेताओं में से एक हैं।

भारत रत्न के एलान के साथ ही आडवाणी को बधाई देने का सिलसिला शुरु हो गया।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुशी जताई है।सीएम योगी ने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य,असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री आदरणीय श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का निर्णय, उनके सार्वजनिक जीवन में दशकों की सेवा, प्रतिबद्धता और राष्ट्र की अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता तथा राजनैतिक जीवन में शुचिता व नैतिकता के उच्च मानक स्थापित करने वाले उनके अद्वितीय प्रयासों को सम्मान प्रदान करने वाला है।राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान की दिशा में किए गए उनके अथक प्रयास हम सभी के लिए अद्वितीय प्रेरणा के स्रोत हैं।

Most Popular

Recent Comments