Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रैक्टर से टकराकर बाइक सबार हलवाई की मौत

ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सबार हलवाई की मौत

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) सब्जी लेकर घर जा रहा हलवाई अन्ना सांड को बचानें के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर में घुस गया| जिससे मौके पर ही हलवाई की मौत हो गयी| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की|
थाना शमसाबाद के ग्राम कुईयां निवासी 32 वर्षीय दीपक उर्फ दीपू पुत्र ग्रीश कश्यप शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे बाइक से मंझना बाजार में सब्जी लेनें गया था| सब्जी लेकर वह वापस लौट रहा था | उसी दौरान मंझना बाजार के निकट ही चतुर्वेदी प्रतिष्ठान के सामने तेज रफ्तार ट्रेक्टर आ रहा था| उसी दौरान सड़क पर घूम रहे अन्ना सांड को बचानें के चक्कर में बाइक सबार दीपू ट्रैक्टर से टकरा गया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और शव को कब्जे में ले लिया| चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया | पुलिस नें ट्रैक्टर भी कब्जे में लिया| मृतक की माँ देवरानी देवी, पत्नी आरती का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| थानाध्यक्ष नवाबगंज जेपी शर्मा नें बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया है| जाँच की जा रही है |

Most Popular

Recent Comments