Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSज्ञानवापी फैसले के बाद कड़ी सुरक्षा में जुमे की नमाज...

ज्ञानवापी फैसले के बाद कड़ी सुरक्षा में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न, डीएम-एसपी ने किया फ्लेग मार्च

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ज्ञानवापी मामले में फैसला आनें के बाद पुलिस एलर्ट मोड़ में रही | पुलिस बड़ी संख्या में मस्जिदों के बाहर तैनात की गयी | इसके साथ ही खुद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सड़क पर उतरे और फ्लेग मार्च किया|
जुमे (शुक्रवार) की नबाज को लेकर सुबह से ही पुलिस सतर्क रही| शहर क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सीओ सिटी प्रदीप सिंह, फर्रुखाबाद कोतवाल भोलेंद्र चतुर्वेदी, कादरीगेट थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहे| इसके साथ ही जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, एसपी विकास कुमार नें भी शहर की सड़कों पर कदमताल की| जिलाधिकारी नें कहा कि कानून व्यवस्था से खिलबाड़ करनें की किसी को भी इजाजत नही है| सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ से निपटा जायेगा| फिलहाल जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से निपट गयी|

Most Popular

Recent Comments