Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचोरी के तीन मोबाइल फोन व एक बाइक सहित तीन शातिर गिरफ्तार

चोरी के तीन मोबाइल फोन व एक बाइक सहित तीन शातिर गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) मोबाइल चोरी कर उसको बिक्री करनें वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस नें गिरफ्तार किया है | पुलिस नें उनके पास से चोरी के तीन मोबइल भी बरामद किये हैं|

कोतवाल मनोज कुमार भाटी नें नये प्रभारी निरीक्षक का चार्ज लेते ही धमाका किया| पुलिस नें करन पुत्र बलवीर निवासी ग्राम तकीपुर, अंकित पुत्र हंसराज निवासी मोहल्ला टिकोरन पूर्वा ठठिया कन्नौज, सुमित उर्फ बाँबी पुत्र मनोज निवासी अम्बेडकर नगर तकीपुर को चोरी के 3 मल्टी मीडिया मोबाइल व 1 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया| दीपांशू कुमार पुत्र हरिओम निवासी कटिन्ना मानिकपुर नें मोबाइल चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था| जिसके चलते पुलिस नें आरोपियों की वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तारी की|

Most Popular

Recent Comments