Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीने में टूटकर लगा बल्ला, मजदूर की मौत

सीने में टूटकर लगा बल्ला, मजदूर की मौत

फर्रूखाबाद:(नगर/मोहम्मदाबाद संवाददाता) युवकों के मैच खेलनें के दौरान अचानक बल्ला टूटकर मजदूर के सीने में जा लगा| जिससे उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| परीक्षण के उपरांत चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया गया |

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ अनतौरा बड़ा गाँव निवासी 26 वर्षीय मुकेश पुत्र गोपी अहिरवार अपने 13 साथियों के साथ लगभग एक माह पूर्व मजदूरी करनें आया था| वर्तमान में वह ताजपुर के निकट नाली निर्माण में मजदूरी कर रहा था| उसी के पास कुछ युवक मैच खेल रहे थे| अचानक बल्ला टूटकर मजदूरी कर रहे मुकेश के सीने में लग गया जिससे मुकेश मौके पर ही गिर गया| परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे| ईएमओ डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी नें उसे मृत घोषित कर दिया |

Most Popular

Recent Comments