डेस्क:मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है। तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम बना हुआ है। दिन में धूप खिलने से गलन भरी सर्दी से राहत महसूस की। मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बुधवार को दिन का अधितकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। उत्तर पश्चिम दिशा से सर्द हवा चलती रही। उन्होंने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ गुरुवार सुबह तक पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा। ऐसे में अगले चार दिन में वर्षा होने के पूरे आसार हैं। इससे एक बार फिर गलन भरी सर्दी बढ़ेगी। हल्के से मध्यम बादल छाये रहेंगे। सुबह और शाम के समय सर्दी और कोहरा छाये रहने, दोपहर में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की धूप निकलने की संभावना बनी रहेगी। तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा।