सुबह तेज कोहरा व दोपहर में तेज धूप

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को भीषण ठंड से राहत मिलेगी। आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। हालांकि, सर्दी का मिलाजुला असर अभी आठ से दस दिनों तक रह सकता है। फिलहाल सुबह तेज कोहरा रहा जबकि दोपहर होते-होते धूप खिल गयी|

बुधवार को जब लोग रजाई से बाहर निकले ततो पता चला कि तेज कोहरे की चादर सुबह ओढ़कर आयी है| लेकिन दोपहर होते-होते सूर्य भगवान के तेबर के आगे कोहरे की चादर फट गयी| मौसम के जानकारों की मानें तो अगले कुछ दिन हल्का कोहरा छाने के आसार हैं। शीतलहर की लगभग विदाई हो चुकी है। अब लगातार धूप निकलने के आसार हैं।बीते मंगलबार को भी सुबह कोहरा छाने के बाद दोपहर में धूप निकलने से सर्दी में राहत मिल गई थी। मगर, शाम को मौसम बदल गया, हवा चलने लगी। रात में शीतलहर चलने से सर्दी व कोहरे में बढ़ोत्तरी हो गई।