Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWADG प्रशांत कुमार का बढ़ा कद,बनाए गए यूपी के नए कार्यवाहक DGP

ADG प्रशांत कुमार का बढ़ा कद,बनाए गए यूपी के नए कार्यवाहक DGP

लखनऊ:स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी का चार्ज द‍िया गया है। वर्तमान डीजीपी विजय कुमार बुधवार को रिटायर हो रहे हैं। प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं। प्रशांत कुमार का कार्यकाल मई 2025 तक है।डीजीपी विजय कुमार 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन अभी तक स्थायी डीजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। इसके चलते प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी न‍ियुक्‍त क‍िया गया है। आरके विश्वकर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद विजय कुमार को 31 मई 2023 को कार्यवाहक डीजीपी के रूप में तैनात किया गया था। प्रशांत कुमार का जन्म बिहार के सिवान जिला के हुसैनगंज प्रखंड के छाता पंचायत के हथौड़ी गांव में हुआ था। प्रारंभिक पढ़ाई के बाद ही प्रशांत की पढ़ाई दूसरे राज्यों में हुई। इसके बाद उन्होंने एमबीए, एमएससी और एमफिल की डिग्री पूरी की और आईपीएस में चयनित हुए। आईपीएस के लिए चुने जाने के बाद प्रशांत कुमार को तमिलनाडु कैडर मिला लेकिन 1994 में वह यूपी कैडर में चले गए थे। आईपीएस प्रशांत कुमार लोगों के बीच ‘सिंघम’ के नाम से भी मशहूर हैं।प्रशांत कुमार को उनकी बहादुरी और उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें तीन बार पुलिस मेडल मिल चुका है। 2020 और 2021 में उन्हें वीरता पुरस्कार दिया गया था।

Most Popular

Recent Comments