Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनवजात शिशु का सिर पड़ा मिलने से सनसनी

नवजात शिशु का सिर पड़ा मिलने से सनसनी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नवजात शिशु का सिर मैदान के किनारे पड़ा मिलने से सनसनी फ़ैल गयी| पुलिस ने मौके पर आकर तफ्तीश की| पुलिस नें शिशु का सिर कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

थाना कादरी गेट के मिशन कंपाउंड खेल मैदान के पास फुटपाथ पर एक नवजात शिशु का कटा हुआ सिर पड़ा मिला| जिससे देखने वालों में हड़कंप मच गया| जानकारी होनें पर मौके पर भीड़ जमा हो गय| स्थानीय लोगों नें मामले की जानकारी पुलिस को दी | सूचना मिलनें पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| स्थानीय लोगों नें पुलिस को बताया कि कुत्तों नें नवजात के सिर को लाकर यहाँ डाला है|

Most Popular

Recent Comments