Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा ने लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट की जारी,फर्रुखाबाद से डॉ. नवल...

सपा ने लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट की जारी,फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य लड़ेगे चुनाव

डेस्क:लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीटों से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। मैनपुरी से डिम्पल यादव को टिकट दिया गया है।खीरी लोकसभा सीट से उत्कर्ष वर्मा को टिकट दिया गया है,जबकि धौरहरा से आनन्नद भदौरिया, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य, बांदा लोकसभा सीट से पार्टी ने शिवशंकर सिंह पटेल को टिकट देकर जीत का भरोसा दिया है।

बदायूं लोकसभा सीट से धर्मेंद्र यादव, एटा से देवेश शाक्य, उन्नाव लोकसभा सीट से सपा ने अन्नू टण्डन पर दांव खेला है। जबकि लखनऊ सीट से रविदास मेहरोत्रा और अकबरपुर से राजाराम पाल को टिकट दिया गया।संभल से वर्तमान सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर अखिलेश ने एक बार फिर भरोसा जताया है, फिरोजाबाद से अक्षय यादव सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अम्बेडकरनगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी और सीएम योगी आदित्यानाथ के गृह जिले से काजल निषाद को जीत की जिम्मेदारी दी गई है।

Most Popular

Recent Comments