Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगुजरात जा रहे दो ट्रकों से 18 बोरी चीनी पार

गुजरात जा रहे दो ट्रकों से 18 बोरी चीनी पार

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) गुजरात जा रहे दो ट्रक चालकों नें भोजन करने के लिये ढाबे पर खड़े किये| सुबह जानकारी हुई कि दोनों ट्रकों के त्रिपाल फाड़कर 18 बोरी चीनी चोरी कर लिया गया| मामले की जानकारी होनें पर पुलिस नें मौके पर जाकर जाँच की|

चालक महेंद्र पुत्र गोपीराम व चालक नंदाराम गुजर पुत्र गोपाललाल निवासी राजस्थान तेहडी विराट नगर जयपुर दो ट्रकों पर निगाह लखीमपुर से 840 पैकेट चीनी लादकर गुजरात के मोद्रा लेकर जा रहे थे| बीती रात लगभग 10 बजे इटावा-बरेली हाई-वे कोतवाली मोहम्मदाबाद के बाबा नीव करोरी ढावा पर वह खाना खानें के लिए रुके| दोनों चालकों का कहना है कि ढावे पर खाना खानें के बाद दोनों वहीं सो गये| सुबह आठ बजे जब त्रिपाल देखा तो दोनों ट्रकों का त्रिपाल फटा हुआ था| चालक महेंद्र के ट्रक से 10 पैकेट व चालक नंदाराम के ट्रक से आठ बोरी चीनी त्रिपाल फाड़कर निकाल ली गयी| मामले की सूचना होनें पर पुलिस नें मौके पर आकर जाँच की और ढावे के चौकीदार को हिरासत में ले लिया| पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है|

Most Popular

Recent Comments