Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचारपाई के नीचे रखी आग से जिंदा जली वृद्धा

चारपाई के नीचे रखी आग से जिंदा जली वृद्धा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) ठंड से बचने के लिए चारपाई के नीचे आग रखनें सेवृद्धा बुरी तरह जल गयी| जिससे उसकी मौत हो गयी| आस-पास के लोगों नें कमरे का दरवाजा तोड़कर उसके शव को बाहर निकाला| पुलिस नें मौके पर आकर जाँच की|

थाना मऊदरवाजा के हांता रोशन खां निवासी 85 वर्षीय रामबेटी पत्नी राजजय रामपाल बीती रविवार की रात अपने घर की चारपाई पर तस्ले आग रखकर सो गयी| जिससे रात में उसकी चारपाई में आग लग गयी| जिससे रामबेटी बुरी तरह झुलस गयी| कमरें से तेज धुआं निकलनें से परिजनों में हड़कंप मच गया| रामबेटी के पौत्र धर्मपाल नें कमरे से आग निकलते हुए देखा| उसने कमरा खोलनें का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नही मिली| बाद में पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच की| फिल्ड यूनिट नें नमूने लिये| थानाध्यक्ष नें बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है|

Most Popular

Recent Comments