Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमोबाइल वितरण में छात्र-छात्राओं को दी साइबर अपराध की जानकारी

मोबाइल वितरण में छात्र-छात्राओं को दी साइबर अपराध की जानकारी


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) योगी सरकार की तरफ से मोबाइल वितरण योजना के तहत मोहम्मदाबाद के सकबाई में गिरजादेवी डिग्री कालेज में मोबाइल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया| जिसमे मोबाइल वितरण के साथ ही साइबर अपराध की जानकारी भी दी गयी|

मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत नें कहा कि सोशल मीडिया के समय में मोबाइल बहुत ही उपयोगी चीज है| लेकिन छात्र-छात्राओं को उपयोगी सामग्री को ही देखना चाहिए| जिसका उपयोग भविष्य बनानें में किया हो सके| आज देश का नौजवान चंद्रयान पर पंहुच गया और देश के लिए कोबिड के दौरान वैक्सीन भी युवाओं नें ही
बनाया| अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति नें सरकार के मोबाइल वितरण योजना के लाभों के विषय में छात्रों को बताया| अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह नें बताया कि युवा किस तरह से साइबर अपराध से कैसे बचे और दो मतलब की पोस्ट ना हो या जो पोस्ट अपुष्ट हो उसे डिलीट कर दें| कालेज के चेयर मैंन विजय यादव नें कहा कि युवाओं को मोबाइल के माध्यम से संबिधान पढनें की जरूरत है| 300 मोबाइल का वितरण किया गया| संचालन अंजुम दुबे नें किया| इस दौरान डॉ. अनार सिंह, जीजीआईसी राजेपुर की प्रधानाचार्य रिचा यादव, रिजवान अहमद आदि रहे |

Most Popular

Recent Comments