Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSझोलाछाप के उपचार से किशोर की मौत

झोलाछाप के उपचार से किशोर की मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) झोलाछाप चिकित्सक के उपचार के किशोर की मौत हो गयी| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

थाना क्षेत्र के ग्राम उगरापुर निवासी 16 वर्षीय शिवा पुत्र रामआसरे की बीती रात अचानक तबियत खराब हुई| परिजनों नें उसे उपचार के लिए ग्राम रजीपुर के निकट झोलाछाप चिकित्सक अंकित वर्मा के क्लीनिक में भर्ती कराया| उपचार के दौरान शिवा नें दम तोड़
दिया| पुत्र की मौत पर रामआसरे नें पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलनें पर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा| थानाध्यक्ष राजेश राय नें बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| रिपोर्ट आनें के बाद कार्यवाही की जायेगी|

Most Popular

Recent Comments