Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदोपहर तक नहीं निकली धूप,ठंड से घरों में दुबके लोग

दोपहर तक नहीं निकली धूप,ठंड से घरों में दुबके लोग

फर्रुखाबाद(जेएनआई ब्यूरो) जिले में दोपहर तक धूप नही निकली। सुबह से ही कोहरा छाया रहा।जिले में सर्दी का प्रकोप चरम पर चल रहा है। रविवार को पूरा जिला शीतलहर व घने कोहरे की चपेट मेें रहा। दोपहर तक धूप ना निकलने से सड़को पर भी सन्नाटा पसरा रहा।वही साप्ताहिक बाजार में भी कोई खास भीड़ देखने को नही मिली, सड़के भी आम लोगो से गुलजार ना हो सकी ठंड से लोग अपने अपने घरों में दुबके रहे।

Most Popular

Recent Comments