Monday, December 23, 2024
spot_img
HomePoliticsबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिया सीएम पद से दिया इस्तीफा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिया सीएम पद से दिया इस्तीफा

डेस्क:बिहार में आज महागठबंधन सरकार टूट गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। नीतीश कुमार ने कहा कि महागठबंधन के साथ रहना अब मुश्किल हो गया था। वहीं पीएम मोदी ने भी नीतीश कुमार को फोन करके बधाई दी। नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद आरजेडी भी लगातार बैठक बुला रही है। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि आरजेडी सरकार बचाने के लिए जीतन राम मांझी को बड़ा ऑफर दे सकती है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर जानकारी का आना बाकी है। वहीं इससे पहले कल तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हमलोग इज्जत करते हैं और आगे भी इज्जत करते रहेंगे।बिहार की राजधानी पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश की साथ वाले पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर में लिखा है कि सबके हैं नीतीश कुमार। इसके अलावा लिखा है सब पर बीस नीतीश।

Most Popular

Recent Comments