एसडीएम के कागज मांगने पर मिट्टी की ट्राली लेकर भागा चालक, पलटी

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जनपद में अबैध खनन रुक नही रहा है| शनिवार को भी इसी प्रकार का एक मामला प्रकाश में आया| जब एसडीएम नें मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली रोंककर उसके कागज मांगे तो चालक नें कागज दिखानें की जगह ट्रैक्टर-ट्राली भगा दी| जिससे ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी| चालक मौके से चकमा देकर भाग गया|

उप जिलाधिकारी गजराज सिंह नें थाना कादरीगेट के सातनपुर आलू मंडी मार्ग पर एक मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्राली को रोंककर उसके चालक से कागजात मांगे| एसडीएम को देखकर चालक नें कागज दिखानें की जगह ट्रैक्टर को भगा दिया| ट्राली अनियंत्रित होकर आलू मंडी के सामने पलट गयी| पीछे से एसडीएम गजराज सिंह व थाना पुलिस मौके पर आ गयी| उन्होंने जाँच की|

एसडीएम सदर गजराज सिंह नें बताया कि चालक से कागज मांगने पर उसने ट्रैक्टर को भगा दिया| जिससे ट्राली पलट गयी| मामले की जाँच की जा रही है| देखा जा रहा है कि कहा सेअबैध खनन करके लाया जा रहा था| जांचोपरांत कार्यवाही की जायेगी| ट्राली को पुलिस के कब्जे में दिया गया है|