Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रैक्टर पलटने नें से चालक सहित दो की मौत

ट्रैक्टर पलटने नें से चालक सहित दो की मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) आलू बिक्री के लिए लेकर गये चालक और किसान की ट्रैक्टर पलटनें से मौत हो गयी| खबर घर आते ही कोहराम मच गया| परिजन मौके पर रवाना हो गये|

थाना क्षेत्र के ग्राम चपरा निवासी 32 वर्षीय रनवीर पुत्र ओमकार अपने ट्रैक्टर ट्राली में आलू भरकर पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर के जलालाबाद मंडी में गाँव के ही 40 वर्षीय नीरज पुत्र रामशरण कश्यप के साथ गये थे| वापस आनें के दौरान ग्राम नौगवां जलालाबाद के निकट अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया| जिससे चालक रनवीर व ग्रामीण नीरज की मौके पर ही मौत हप गयी| दोनों की मौत की खबर घर पर आते ही कोहराम मच गया|
मृतक रनवीर की पत्नी मीना और नीरज की पत्नी माला में चीत्कार मच गयी|

Most Popular

Recent Comments