Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSधूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, शान से लहराया तिरंगा

धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, शान से लहराया तिरंगा


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। विभिन्न संस्थाओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। इस अवसर पर सार्वजनिक उपक्रमों और विभागों के द्वारा अपने कार्यक्रमों पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
प्रशासनिक, निजी संस्थान, स्कूल-कॉलेज, औद्योगिक संयंत्रों और श्रमिक संगठनों ने बड़ी
धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया। विभिन्न संस्थाओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। स्वाधीनता सेनानियों और शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सार्वजनिक उपक्रमों और विभागों के द्वारा अपने कार्यक्रमों पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया गया। 

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गणतन्त्र दिवस पर कलेक्ट्रेट में झंडारोहण किया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट गेट पर स्थापित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति द्वारा महात्मा गांधी जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि ‘अमृत महोत्सव’ काल का यह गणतंत्र दिवस हमारे सभी के जीवन का एक महत्वपूर्ण वर्ष है। जब
हमारा गणतंत्र एक ऐसे काल में प्रवेश कर चुका है जहां प्रत्येक व्यक्ति आज उस मुकाम पर खड़ा है ।
जिलाधिकारी द्वारा वीर नारियों, वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिको, व नेशनल व राज्य स्तर पर मैडल प्राप्त करने बाले खिलाड़ियों को प्रसस्ति पत्र देकर, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी नें परेड की सलामी ली व सफेद कबूतर, गुब्बारे उडाकर शांति का संदेश दिया और पुलिस कर्मियो को पुरस्कार वितरण किया|

सीडीओ नें किया ध्वजा रोहण
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण कर सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्त स्वतः रोजगार, उपायुक्त श्रम रोजगार रहे|

यूपीएमएसआरए नें भी किया ध्वजारोहण
शहर के होरीलाल बाजार में यूपीएमएसआरए के अध्यक्ष संगीत त्रिपाठी द्वारा ध्वजा रोहण किया गया| जिसमे कहा गया आज के दिन को मनाने का मतलब हमारे संबिधान का सम्मान करना है| इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी श्रद्धांजलि दी गयी|
प्रमोद द्विवेदी, संजीब वर्मा,भूपेन्द्र सिंह, हरगोविंद सिंह, अभिषेक शुक्ला, रब्बास अली, अंकित मिश्रा, रोशन सिंह, अभय सिंह, प्रखर वर्मा आदि रहे|
जिलाधिकारी नें किया फल वितरण
जिलाधिकारी नें डॉ. राम मनोहर लोहिया पुरूष व महिला चिकित्सालय फर्रुखाबाद में मरीजों को एवं केंद्रीय कारगर व जिला कारागार में बाल बंदियों, महिलाओं, एवं बीमार बंदियों को फल वितरित किये|

Most Popular

Recent Comments