भारत का तेज विकास करने वालों को दें अपना पहला वोट:पीएम मोदी

Narendra Modi UP NEWS राष्ट्रीय

नई दिल्ली: आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार वोट करने वाले युवाओंं से दिल की बात कही।पीएम ने युवाओं से कहा कि वे अपना पहला वोट देश के विकास के लिए करें।आपका एक वोट भारत में तेज रिफॉर्म की गति को और तेजी देगा। एक वोट डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा। भारत को अपने दम पर अंतरिक्ष में पहुंचाएगा और इसी के साथ दुनिया में भारत की साख और बढ़ाएगा। युवा वोटर्स का सामर्थ्य और बढ़े और आपका हर सपना पूरा हो, इसके लिए हमारी सरकार दिन-रात काम कर रही है।उन्होंने इसी के साथ कहा कि ये मोदी की गारंटी है और आपके सपने ही मेरे संकल्प हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि स्थिर सरकार होती है तो देश बड़े फैसले लेता है। दशकों से लटकी हुई समस्याओं को सुलझाकर आगे बढ़ता है। हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाकर दशकों का इंतजार खत्म किया और आगे भी ऐसे फैसले होते रहेंगे। पूर्ण बहुमत की सरकार ने सेना के जवानों के लिए वन रैंक, वन पेंशन लागू कर देश के पूर्व फौजियों का चार दशक का इंतजार समाप्त किया।