Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोहरे के कारण अनियंत्रित ट्रक तालाब में गिरा, चालक गंभीर

कोहरे के कारण अनियंत्रित ट्रक तालाब में गिरा, चालक गंभीर


फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) कोहरे के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर चला गया| जिससे ट्रक चालक की हालत गंभीर होनें पर उसे सीएचसी में भर्ती किया गया| जहाँ से उसे लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया |

जनपद गाजियाबाद से विद्युत परिवर्तक (ट्रांसफार्मर) ट्रक से लेकर चालक अमीश पुत्र रइस आ रहा था| थाना राजेपुर के नासा पुलिया के निकट कोहरा अधिक होनें से ट्रक अनियंत्रित होकर नासा पुल के निकट तालाब में चला गया| राहगीरों नें डायल 108 एम्बुलेंस से उसे सीएचसी भेजा| सीएचसी से डॉ. प्रमित राजपूत नें हालत गंभीर होंनें पर उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|

Most Popular

Recent Comments