Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) डीएम संजय सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा अपने अपने कार्यालय सभागार में मतदाता शपथ दिलायी|

जिलाधिकारी नें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलायी| डीएम नें कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे अच्छी व्यवस्था है, प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करके अपने पसंद का जनप्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलता है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को
मतदाता करने और निष्पक्ष मतदान कराने की शपथ दिलायी। अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति व उपजिलाधिकारी सदर गजराज सिंह आदि रहे|
सीडीओ ने भी दिलायी शपथ
मुख्य विकास अभिकरण अरविन्द कुमार मिश्र द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में विकास भवन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलायी गयी| सीडीओ नें कहा कि अधिकारी-कर्मचारी एवं जनसाधारण देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करेंगे।  विकास भवन के कई अधिकारी रहे|

Most Popular

Recent Comments