फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) शराब के नशे में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी| जिसकी सूचना पर पुलिस नें दोनों पक्षों के सात लोगों को गिरफ्तार कर शान्ति भंग में चालान कर दिया|
थाना क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर ग्राम जैनापुर के निकट शराब के नशे में दो पक्षों में विवाद हो गया| जैनापुर के निकट स्थित ढावे पर एक पक्ष से जयदीप सिंह निवासी बरुआ जो की हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, संदीप सिंह महेशपुर, जगवीर निवासी उमेदपुर, अनुज सिंह निवासी निविया, दूसरे पक्ष से पवन सिंह, गौरव सिंह निवासी नयागांव, लल्ला निवासी तुर्कहटा के साथ शराब के नशे में कहांसुनी होने लगी| मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के सात लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया| प्रभारी निरीक्षक कामिल खान ने बताया शराब के नशे में विवाद हुआ है| आरोपियों का शांत रंग में चालान किया गया|
शराब के नशे में मारपीट, हिस्ट्रीशीटर सहित सात गिरफ्तार
RELATED ARTICLES