Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWभक्‍तों के ल‍िए खुला राम का दरबार,उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

भक्‍तों के ल‍िए खुला राम का दरबार,उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

डेस्क:बीते दिन प्राण प्रत‍िष्‍ठा कार्यक्रम के बाद राम मंदिर को मंगलवार को जनता के लिए खोल दिया गया है। सुबह सात बजे से पहले रामलला के दर्शन के ल‍िए भक्‍तों का हुजूम उमड़ पड़ा। देश के कोने-कोने भक्‍त अपने आराध्‍य प्रभु राम  के दर्शन को पहुंचे।महाराष्ट्र के पुणे से आए एक श्रद्धालु ने बताया क‍ि वे सोमवार को आए थे। उन्‍हें भारी भीड़ की चिंता नहीं है वे सिर्फ राम लला के दर्शन करना चाहते हैं।भक्‍तगण सुबह सात बजे से लेकर 11:30 बजे तक और दोपहर दो बजे से लेकर शाम सात बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे। वही जागरण/श्रृंगार आरती सुबह 6:30 बजे और संध्या आरती शाम 7:30 बजे होगी|

अयोध्या में रामलला की आरती में शामिल होने के लिए भक्त ऑनलाइन पास फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन पास श्री राम जन्मभूमि तीर्थ की आधिकारिक वेबसाइट https://srjbtkshetra.org/ पर मिलेगा।आरती में शामिल होने के लिए निःशुल्क पास ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से उपलब्ध हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र वेबसाइट पर बताया गया है कि भक्तजन अपना कोई भी वैध सरकारी आईडी प्रमाण प्रस्तुत करके श्री राम जन्मभूमि स्थित कैंप कार्यालय से ऑफलाइन पास प्राप्त कर सकता है।

Most Popular

Recent Comments