राम मय हुई अपरा काशी, जगह-जगह भंडारे

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में फर्रुखाबाद में दीपावली की तरह माहौल बन गया है। बाजारों को सुंदर लाइटों और ध्वजा
से सजाया गया है। राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जिले को भगवा रंग से रंग दिया गया। चारों ओर राम नाम की गूंज रही। राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को कहीं भोग तो कहीं शोभायात्रा निकालकर उत्सव मनाया जा रहा है। बाजार में व्यापारियों द्वारा दुकानों के बाहर श्रीराम की ध्वजा लगाई गई है। इसके साथ ही दीपावली की तरह बाजारों में एलईडी लाइटें लगाई गई हैं। वहीं शहर

के मंदिरों में अभियान चलाकर वहां सफाई की गई। मंदिरों को लाइटें व फूलों से सजाया गया हैं।

शहर में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया| कचौड़ी सब्जी, तहरी आदि का वितरण भंडारे में किया गया| जगह-जगह आतिशबाजी भी प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में
चलायी गयी| सेन्ट्रल जेल चौराहे पर किराना व्यापारी देवेन्द्र सक्सेना, ओमकार सक्सेना , अनिल सक्सेना, अन्ने बाथम, अनिल शर्मा आदि नें भंडारे का आयोजन किया गया|
राजेपुर में कस्बा तिराहे पर प्रेमपाल (टिंकू), गौरव कुमार, बॉबी कुमार, अनिकेत शर्मा, राहुल भदौरिया, रजोल भदौरिया, सुमित तिवारी के सहयोग में भंडारा किया गया|