Thursday, April 24, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभगवामय हुआ जनपद, ढोल-नगाड़ों के साथ गूँजा जय श्री राम

भगवामय हुआ जनपद, ढोल-नगाड़ों के साथ गूँजा जय श्री राम


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले यानी 14 से 22 जनवरी तक राम मन्दिर यात्रा निकल रही है| जिसके चलते रविवार को भी कई जगह राम रथ
यात्रा निकाली गयी| जिसके चलते जनपद में जगह-जगह जय श्री राम की गूंज नजर आयी|
अमृतपुर के ग्राम कोंलासोता से लेकर राजेपुर तक राम मंदिर के उपलक्ष्य में रैली निकाली
गई। जिसमें लोगों को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी भी दी गयी|
तिराहों व चौराहों पर यात्रा पर पुष्प वर्षा की गयी। अधिकतर लोग मोटरसाइकिल व चार पहिया की गाड़ी पर सवार थे। पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहा। राम रैली के दौरान मंगल गीतों के साथ-साथ भजन कीर्तन भी गए जा रहे थे। प्रदीप, राधेश्याम, रामबरन, हरिओम, रामवीर, प्रिंस, अजय, आदेश, अभय प्रधान पिथनापुर, राकेश प्रधान हरपालपुर, कोलासोता जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह परमार,, अजय कुमार उर्फ लाला भैया जिला पंचायत सदस्य आदि रहे |



मोहम्मदाबाद संवाददाता: कस्बा की सड़कों पर 22 जनवरी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री राम के स्वरूपों को रथ पर बैठाकर शोभायात्रा निकाली गयी| यात्रा अशोक कोल्ड से प्रारंभ होकर संकिसा रोड पर गाजे-बाजे के साथ आतिशबाजी के साथ निकाली गयी| मोहम्मदाबाद सीओ अरुण कुमार, कोतवाली प्रभारी अमरपाल सिंह ,शिवमोहन उर्फ़ डब्लू, अनुज राठौर, प्रदीप कौशल आदि रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments