Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रैक्टर पलटनें से दो चचेरे भाईयों की मौत

ट्रैक्टर पलटनें से दो चचेरे भाईयों की मौत


फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) तालाब में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया| जिसमे दबकर दो चचेरे भाईयों नें दम तोड़ दिया| जबकि ट्रैक्टर पर सबार आधा दर्जन मजदूर मामूली घायल हो गये| पुलिस नें मौके पर पंहुच कर शवों को कब्जे में ले लिया|


राजस्थान के अलबर सिमौर निवासी ठेकेदार महेश कुमार के साथ मजदूरी कर रहे जनपद मथुरा के बरसाना देवपुरा निवासी 20 वर्षीय सागर पुत्र रतन व उसका चचेरा भाई दौलत अपने गाँव के ही दो अन्य व आधा दर्जन और मजदूरों के साथ ट्रैक्टर पर टंकी
निर्माण का सामान भरकर जा रहे थे | थाना नवाबगंज के मोहम्मदाबाद मार्ग पर ट्राली का हुक टूटने से वह खड्ड में पलट गयी| जिससे उसमे दबकर सागर वउसके चचेरे भाई दौलत की मौके ही मौत हो गयी| सूचना मिलने पर सीओ अरुण कुमार, थानाध्यक्ष जेपी शर्मा आदि मौके पर आ गये | मौके पर भीड़ लग गयी| भीड़ की मदद से दोनों के शवों को पुलिस नें बाहर निकाला| दो जेसीबी की मदद से ट्राली लो सीधा किया गया|




Most Popular

Recent Comments